वेब डेवलपर कैसे बने: दोस्तों आज इंटरनेट के दौर में जब हर कोई वेबसाइट (website), मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) और भी इंटरनेट से जुडी चीजों का दिन प्रतिदिन इस्तेमाल कर रहा है ऐसे आपको ही ये जानना जरुरी हो गया है की वेब डेवलपर कैसे बने (How to Become Web developer in Hindi), वेब डेवलपर का काम क्या होता है (What is the work of Web Developer). वेब डेवलपर कैसे इंटरनेट युग का बैकबोन (Backbone of Internet world) बन चूका है| इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले इनसबके बारे में कम्पलीट जानकारी तो आर्टिकल को पढ़ते रहिये |
दोस्तों इंटरनेट आज कल हर किसी के जिंदगी का अहम् हिस्सा बन गया है | डाटा की बात अरे तो लगभग आधी दुनिया के पास इंटरनेट कनेक्शन है, अकेले अगर भारत की बात करे तो 82 करोड़ लोग इंडिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ये डाटा हर साल 3.5 % की गति से बढ़ रहा है| आज हर कोई किसी भी चीज के बारे जानना चाहता है तो गूगल सर्च का इस्तेमाल करता है और वेबसाइट के जरिये किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाता है |
ऐसे अकेले भारत में वेबसाइट की कितना जरुरत है शायद आप समझ चुके होंगे | वेबसाइट के इसी जरुरत को पूरा करने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण वर्ल्ड को बेहतर से बेहतर वेब डेवेलपर्स की जरुरत है |
वेब डेवलपर उसे कहते है जो कुछ वेब डेवलपमेंट से रिलेटेड स्किलस (web development Related Skill) में मास्टरी हासिल किये लोग होते है | जिन्हे समझ होती है की वेबसाइट कैसे बनती है , वेबसाइट पैर डाटा कैसे डेटाबेस में स्टोर करते है , डोमेन नाम क्या होता है , आपके वेबसाइट को डोमेन और होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करते है | मतलब एक ऐसा व्यक्ति / व्यक्ति का समूह जो वेबसाइट से संबंधित इस कार्य के माहिर होते है उसे वेब डेवलपर कहा जाता है |
दोस्तों वेब डेवलपमेंट एक प्रोसेस (web Development Process) है जिसके द्वारा स्किल्ड डेवलपर (skilled Developer) क्लाइंट के आवश्यकता के अनुसार वेबसाइट का निर्माण करते है जिससे क्लाइंट के द्वारा निर्धारित बिज़नेस नीड को पूरा किया जा सके |
वेब डेव्लपमेंट करने के लिए बहुत सरे स्किलस, टेक्निक की जरुरत होती है जैसे
इनसबका इस्तेमाल करने वेबसाइट बनाने को वेब डेवलपमेंट बोला जाता है इन सबको भी फिर से स्किल्ल्सेट (skillset) के हिसाब से वेबसाइट डेवलपमेंट (Website Development) दो तरह के होते हैं
१- फ्रंट एंड डेवेलोपमेंट (front end development)
२- बैकेंड डेवलपमेंट (back end development)
फ्रंट एंड डेवलपमेंट को क्लाइंट साइड डेवलपमेंट (Client side development) भी कहा जाता है. front end development में मुख्य्तः website designing, website theme जैसी चीजों के लिए कोडिंग की जाती है. ये वह पार्ट होता है जो आप गूगल सर्च वेबसाइट खोल कर देखते है | वेबसाइट दिखने में जितना अच्छा होता है उसकी कोडिंग उतनी ही जटिल होती है.
फ्रंट एंड डेवलपमेंट में वेबसाइट के ग्ग्राफिकल इंटरफेस में बनाया जाता है. फ्रंट एंड डेवलपमेंट के द्वारा ही वेबसाइट डाटा स्टोरेज से डाटा डाटा को आपको दिखाया जाता है | फ्रंट एंड डेवलपमेंट के लिए वेब टेक्नोलॉजी जैसे HTML, CSS, JavaScript का प्रयोग किया जाता है.
वेब डेवलपर कैसे बने (Web Developer kaise Bane) | वेब डेवलपर कैसे बने (Web Developer kaise Bane)
Back end development में वेबसाइट के वर्किंग बनाने के लिए कोडिंग की जाती है. back end development किया गया वर्क यूजर्स को दिखाई नहीं देता और इसमें डेटाबेस से डाटा शो करने लिए कोडन एंड डेटाबेस को मैनेज करने के लिए कोडन की जाती है | ये वही पार्ट होता है जो वेबसाइट को बिज़नेस के हिसाब से चलने में मदद करती है. back end development को वेबसाइट की backbone कहते हैं. back end development वेबसाइट की सारी database को मैनेज की जाती है. यह वेबसाइट की सबसे जटिल हिस्सा होती है.
आमतौर पर किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको या तो इन दोनों स्किल का मास्टर होना चाहिए या फिर दो लोगो की टीम होना चाहिए जिसमे से एक वेबसाइट डिज़ाइनर काम करेगा और दूसरा वेब डेवलपमेंट (web development) और बैकेंड (Web Backend) हो बनाने का काम करेगा
वेब डेवलपर, वेबसाइट के बिज़नेस रेडी बनाने का काम करते हैं ताकि आपकी वेबसाइट स्मूथ चल सके. आप वेबसाइट के ऊपर जो भी pictures, डाटा और इंफॉर्मेशन देखते हैं उसको बनाने का काम वेब डेवलपर का होता है।
दोस्तों web developer बनने के लिए आपको ऐसी कोई आवशयक शैक्षणिक योगिता का निर्धारण नहीं किया गया है जिसके बिना आप वेब डेवलपर का कोर्स नहीं कर सकते हैं। अगर आपने 12वीं की पढ़ाई computer science/computer programming language से की है तो आपको web developer कोर्स करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।
लेकिन मै आपको बता दू की अगर आप मल्टी नेशनल कम्पनीज में वेब डेवेलपनेंट का जब देख रहे है या करियर बनाना चाहते है तो आपको Under ग्रेजुएट की डिग्री टेक्नोलॉजिकल शाखा से रखना बहुत ही आवशयक है | इस डिग्री को साथ रख कर आप चाहे तो वेब डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते है| बहुत सारे कोचिंग संस्थानों में वेब डेवलपर का कोर्स कराया जाता है। कोचिंग संस्थानों में दाखिला लेने के लिए और कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त board से करनी होती है।
वेब डेवेलपमेंट का कोर्स आप चाहे तो यूट्यूब से भी सिख सकते है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल वेब डेवलपर बनना चाहते है तो आपको वेब डेवलपमेंट का कोर्स किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से जरूर कर लेना चाहिए | वेब डेवलपर बनने के लिए हमें वेब डेवलपर के कोर्स को करना बहुत जरूरी है।लेकिन जैसा की मैंने आपको पहले ही बतया की Web developer course करने से पहले आप चाहे तो कुछ प्रोफेशनल डिग्री ले सकते है ये डिग्री आपको देश के बढ़ी बड़ी कम्पनियो में जॉब दिलाने के आपका बहुत हेल्प करने वाले है |
आप निचे दिए गए डिग्री को देख सकते है
१- Diploma in Computer Science
२- Bachelor in Computer Science
३- B.Tech in computer science
४- MCA , BCA, बीएससी(IT) इत्यादि
इन सारे कोर्स में आपको कंप्यूटर लैंग्वेज के बेसिक और एडवांस लेवल की जानकारी दी जाती है जो कि एक बेहतरीन वेब डेवलपर बनने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है। इसीलिए अगर आप एक अच्छा web developer बनना चाहते हैं। तो सबसे पहले इन course को आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से जरूर कर लें ताकि आपको कंप्यूटर लैंग्वेज की एक अच्छी जानकारी हो। चलिए अब हम जानते है की एक अच्छा वेब डेवलपर बनने के लिए आपको किन किन कोर्स को करना चाहिए
Web developer मैं आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखाया जाता है जो निचे दिया जा रहा है
HTML programming language है जिसमें आपको वेबसाइट की संरचना (website structure) coding करनी सिखाई जाती है। वेबसाइट कैसा दिखेगा, उसका डिज़ाइन कैसा होगा, इमेज खा लगेगा, गैलरी खा रहेगा , हेडर्स फुटर कहा होगा इन सबके बारे में जानकारी दिया जाता है
CSS एक client side scripting language है। स्ट्रक्चर के बाद जो भी कोडिंग की जाती वह css language से की जाती है। किसी भी वेबसाइट की अधिकतर कोडिंग css language से की जाती है।
यह बहुत ही logical language है इसको सीखने के लिए आपको regular css language की practice करनी होती है। इसलिए आप css language का course जरूर करें तभी आप एक अच्छे web developer बन सकते हैं।
वेब डेवलपर अपने अधिकतर काम php language से करते हैं यह बहुत ही कठिन लैंग्वेज में से एक है। आज अधिकतर कंपनियां जो कि वेब डेवलपर को नौकरी देती हैं उनकी मांग रहता है कि आपको php language आनी चाहिए।
PHP full form hypertext preprocessor है। लैंग्वेज के द्वारा हम अपनी वेबसाइट को security प्रदान करते हैं। यह एक powerful server side scripting language है।
दोस्तों वेबसाइट के जितने भी लॉजिकल कोडिंग होती हैं java script language से की जाती है और जावा एक लॉजिकल लैंग्वेज है इसको आप online course से कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया प्रोगरामिंग लैंग्वेज जिसका इस्तेमाल बिज़नेस वेबसाइट बनाने में किया जाता है | PHP के बाद इसका डिमांड सबसे जायदा है |
इन सारे लैंग्वेज को सीखने के बाद आप कुछ महीने तक practice करें और खुद की वेबसाइट डिजाइन करें और वेबसाइट डिवेलप करें ताकि आपके द्वारा सीखे गए स्किल का सही जगह पर इस्तेमाल किया जा सके |
वेबसाइट डेवलपमेंट एक ऐसा फील्ड है जहा पर वेब डेवलपर कोर्स करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी। आज बहुत सारी it company/सॉफ्टवेयर सौंपने है है जो कि वेब डेवलपर को नौकरी देती है क्योंकि अभी जिस तरह से इंटरनेट बढ़ रहा है इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं वेब डेवलपर की मांगी बहुत तेजी से बढ़ रही है।
आप वेब डेवलपर कोर्स करने के बाद आप freelancing कर सकते हैं। यानी आप बहुत सारे वेबसाइट में जाकर क्लाइंट से वेब डेवलपमेंट का प्रोजेक्ट ले सकते हैं और उनके लिए काम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी कंपनी में नौकरी करने की जरूरत नहीं है बस आप फ्रीलांसर वेबसाइट में जाकर अप्लाई करें। इसके लिए freelancer.com, fiver.com जैसे कंपनियों में रजिस्ट्रेशन करा सकते है |
एक Web developer को प्राइवेट संसथान के अलावा सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी मिल सकती है क्युकी आजकल सरकारी भी डिजिटल इंडिया के तहत ये काम कर रही है । इसके अलावा अगर आप चाहे तो खुद की वेबसाइट बनाकर उसमें भी काम कर सकते हैं आज के समय में बहुत से युवा हैं जो की अपना वेबसाइट चला कर लाखों रुपए प्रतिमाह कमा रहा है।
वेब डेवलपर सैलेरी की कम्पनी के हिसाब से बदलती रहती है एक वेब डेवलपर को औसतन हर महीने ₹20000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी कमाता है
इस क्षेत्र में आप जैसे जैसे स्किल को डेवेलोप करते है , एक्सपीरियंस लेते है आप इस क्षेत्र में प्रोफेशनल बन जाते हैं तो आपको लाखों रुपए महीने की सैलरी मिल सकती हैं।
यह एक ऐसा क्षेत्र है जहा न सिर्फ आप जॉब करके बल्कि आप खुद अपने लिए भी काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
आज के इस आर्टिकल “वेब डेवलपर कैसे बने” में हमने जाना की एक वेब डेवलपर कैसे बनते है | इसके लिए कौन सी डिग्री डीप्लोमा की जरुरत है , कौन सा कोर्स करना चाहिए के बारे में डिटेल्ड जानकारी हासिल किये | अगर आपको किसी और टॉपिक के बारे में जानना है तो इस कमेंट करके जरूर बताये | अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो हमारा आर्टिकल तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।