fbpx

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम, Opposition Alliance INDIA Full Name

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम (Opposition Alliance INDIA Full Name) : आगामी लोकसभा चुनाव 2014 को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने में लगे मोदी जी बिचारधारा से अलग विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को बेंगुलरु में हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रेसिडेंट सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल सहित कई नेता शामिल हुए |

इसमें बिपक्षी दलों एक गढ़बंधन का ऐलान किया जिसका नाम है “INDIA” रखा है

बिपक्षी पार्टियों के नाम को नीतीश कुमार की पार्टी ने बताया कि  गठबंधन का नाम INDIA होगा. इसमें आई (I) – भारतीय (Indian), एन (N) -राष्ट्रीय ( National), डी (D)-विकासवादी (Developmental), आई (I)- समावेशी (Inclusive) और ए (A) – गठबंधन (Alliance) है.

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम (Opposition Alliance INDIA Full Name)

I – Indian (भारतीय)

N – National (राष्ट्रीय)

D- Developmental

I- Inclusive

A- Alliance

INDIA का फुल फॉर्म है

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस’ यानि भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top